BJP: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भाजपा के केंद्रीय दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है. भाजपा को मिली कम सीटों के बाद भाजपा जनता के मन को टटोलने और कार्यकर्ताओं को समझने की पूरी कोशिस कर रही है. पार्टी हर हाल में चाहती है कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बने.
इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पूरा फोकस हरियाणा पर है. जिसको लेकर अमित शाह एक बार फिर हरियाणा के दौरे पर होंगे . पहले वह 29 जून को पंचकूला आए थे और अब 17 दिन बाद वह फिर से 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ आ रहे हैं. जानकारी है कि ओबीसी मोर्चे की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वही इसके बाद शाह, जिला, मोर्चा और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे.
अगर भाजपा के ग्राफ को देखा जाए तो जीटी बेल्ट औऱ अहीरवाल बेल्ट के कारण ही भाजपा की सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. इसलिए भाजपा का पूरा फोकस रहेगा कि इस बार भी वो इसे साध पाए. कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा के सांसद व मंत्री भी मौजूद रहेंगे.