Bijli Vibhag: हरियाणा की सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणा की है.. सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार ने कहा है कि अब से बिजली बिलों पर लगने वाले मासिक शुल्क को बंद कर दिया है। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर लगने वाले मासिक शुल्क को माफ कर दिया है।
जिसके बाद प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को करीब 180 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी. बताया जा रहा है कि MMC समाप्त करने के बाद करीब 9.5 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिलने जा रहा है. प्रदेश सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय अगले बिलिंग चक्र से लागू होगा। उपभोक्ताओं को उनके कुल बिजली बिल में न्यूनतम 2 प्रतिशत से अधिकतम 91 प्रतिशत यानी की 5 रुपये से लेकर 190 रुपए तक की राहत मिल सकती है.
कुछ ऐसे करेगा काम…
इस योजना के अनुसार उपभोक्ताओं को केवल खपत की गई बिजली के लिए भुगतान करना होगा। मान लीजिए पहले अगर 1 किलोवाट लोड वाला परिवार एक महीने में 30 यूनिट बिजली की खपत करता था, तो बिल 115 रुपए बिल आता था, लेकिन अब वो 60 रुपये रह जाएगा क्योंकि एमएससी लागू नहीं होगा.
इसके अलावा 2 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ता को एक महीने में 30 यूनिट खपत करने पर 230 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, क्योंकि प्रति किलोवाट लोड पर एमएमसी 115 रुपये थी लेकिन अब नए बिलिंग चक्र के तहत यह बिल घटकर 60 रुपये हो जाएगा, क्योंकि प्रति यूनिट शुल्क 2 रुपये है और इसके साथ कोई MMC नहीं लगेगा