BSP-INLD आज आकाश आनंद ने घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा है कि इनेलो और बीएसपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दोनों में गठबंधन 90 में से 37 सीटों पर हुआ. 37 बीएसपी और बाकी पर इनेलो चुनाव लड़ेंगी, मुख्यमंत्री पद के दावेदार अभय चौटाला होंगें. विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है
बता दें पहले भी ये दोनों दल साथ आ चुके है. अब फिर 5 साल बाद अभय बहुजन समाज पार्टी के साथ हाथ मिलाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा 11 जुलाई को चंडीगढ़ में हो सकती है। जानकारी है कि दोनों दलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. दरअसल मायावती की नजरें लगभग 20 प्रतिशत दलित वोट बैंक पर है। जो हरियाणा की जीटी बेल्ट, फतेहाबाद, सिरसा जैसे कई जिलों पर खासा प्रभाव रखता है.
मायावती हरियाणा में कई दलों के साथ समझौता कर चुकी है. राजकुमार सैनी की हलोपा के साथ साथ चौटाला परिवार के दोलों दलों के साथ उनका गठबंधन हो चुका है. लेकिन कभी उनका ये अलाइंस एक साल से ज्यादा नहीं चला। चौटाला परिवार से उन्होंने तीसरी बार गठबंधन किया है। वे दो बार अभय चौटाला और एक बार दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन कर चुकी हैँ।