Bajrang-Vinesh: बजरंग पूनिया को विनेश फोगाट का सपोर्ट करने पर ट्वीटर ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया है. पेरिस ओलंपिक में जब फाइनल में विनेश पहुंची थी तो पूरा देश खुश हुआ था उनमें बजरंग भी एक थे. जो लगातार उनको सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन विनेश के अयोग्य करार दिए जाने के बाद से बजरंग लगातार ट्वीटर पर पोस्ट कर रहे है. वे विनेश के लिए समर्थन जुटा रहे है. लेकिन शायद ट्वीटर को ये रास नहीं आ रहा है, विनेश के सपोर्ट के बाद बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विनेश के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पर विनेश फोगाट की फोटो लगा डाली. सब यही बात शायद X को नागवांर गुजरी.
एक्स ने उनके साथ तुरंत विश्वसनीयता वाला सवाल खड़ा कर दिया और एक्स के नियमों के उल्लघंन करने के लिए प्रोफाइल फोटो बदलने पर बजरंग के अकाउंट से वैरिफाई वाला ब्लू टिक हट गया.
दरअसल सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स की भरमार रहती है. इनमें नेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों के फेक अकाउंट ज्यादा बनाए जाते है। लेकिन अब बरजंग के मामले में एक्स ने एक्शन लेते हुए उनका ब्लू टिक हटा लिया है. बता दें कि विनेश को लेकर भी फैसला आज शाम आएगा. देश को पता चल जाएगा कि उन्हें आखिर पदक मिलेगा या नहीं.