Army: अग्निवीर योजना के तहत, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए थे उनकी फिजिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल के संदीप ने जानकारी दी कि अग्निवीर योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
उम्मीदवार आर्मी की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. निदेशक कर्नल संदीप ने बताया कि ये फिजिकल टेस्ट जिला भिवानी में स्थित भीम स्टेडियम में चार नवंबर से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा. सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर इस भर्ती रैली में भाग ले सकते है. उन्होंने बताया कि युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी, कम- से- कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे, 9 फीट डिच को पार करना होगा, जिग जैग बैलेंस करना होगा.
फिजिकल टेस्ट करने वाले उम्मीदवार का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा. कर्नल संदीप के अनुसार यदि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है वे तुरंत भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से संपर्क कर सकते है.