Ambala: बाहर जाने की हनक ने न जाने कितने परिवार तबाह कर दिए. लोगों मे इसे पैसे कमाने का धंधा बना लिया. आज इस धंधे ने एक आदमी की जान लेली, औऱ हंसता खेलता परिवार उजड़ गया.
मामला अंबाला के पंजोखरा गांव का है जहां एजेंटों से परेशान एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आग से शरीर बुरी तरह झुलस गया था जिसके बाद व्यक्ति को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी गंभीर हालत हो गई तो उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
असल में पंजोखरा गांव की रहने वाली एक युवती पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहती थी. इसके लिए उसके पिता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 8 स्थित वीजा सपोर्ट सर्विसेस से संपर्क कर लिया और उन ऐजेंटो ने लड़की को इसी साल 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए लिए फाइल सबमिट कर दी. फाइल लगाने के एवज में एजेंट्स ने पहले ऑफर लेटर के लिए 11 हजार रुपए लिए और बाद में उसे फर्जी ऑफर लेटर थमा दिया.
ऑफर लेटर के बाद परिवार से 5.66 लाख रुपए मांगे गए जो उन्होंने दे दिए. लेकिन मामला गड़बड़ था. क्योंकि आरोपियों ने न तो उसका वीजा लगवाया और न ही उनके पैसे लौटाए. इसी को लेकर पिता परेशान रहने लगा और पैसे वापिस मांगने लगा. लेकिन आरोपियों ने पैसे वापिस करने की बजाए दो चेक थमा दिए जो बाद में बाउंस हो गए।
लड़की ने पुलिस को जानकारी दी के एजेंटो के ऑफिस में बहस के बाद 25 मई 2024 को 66 हजार रुपए वापिस तो किए थे वहीं 2.50 लाख रुपए इसी जून महीने में वापिस किए. लेकिन बचे हुए ढाई लाख रुपए लौटाने में सेंटर संचालक संदीप सिंह संधू, नीतिश गोयल, कमल, करणवीर, सुखवद्रिं सिंह व वारिस चौहान आनाकानी करने लगे. बार बार सेंटर के धक्के खाने के एवज में कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पिता ने ज्वलनशील पदार्थ से खुद को आग लगा ली। आग की वजह से वे बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।