AirPort: हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. यहां पर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है. बीते कल यहां एक विमान की लैंडिंग करवाई गई जो सफल रही।
DGCA की टीम के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी लैडिंग के समय एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. अब से GDCA की टीम यहां रहकर पूरी तरह से जांच करेगी.
बता दें कल का ट्रायल बिल्कुल सफल रहा और DGCA के मुताबिक अगर एयरपोर्ट सभी मानकों पर खरा उतरता है तो इसी महीने से हवाई सेवा शुरू हो सकती है जिसका लाइसेंस मिल जाएगा औऱ जल्द ही यहां से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी.
हिसार के लिए अब तक की सबसे बड़ी अपलब्धि है कि यहां अभी तक का सबसे बड़ा हवाई जहाज उतारा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक हिसार एयरपोर्ट को हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए लाइसेंस नहीं मिला है। ।
हिसार के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए वर्ष 2014 में यहां काम शुरू हुआ है। उस समय एयरपोर्ट के पास 200 एकड़ जमीन थी। दो चरणों में इसमें 7 हजार एकड़ जमीन को जोड़ा गया। यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा, क्योंकि किसी भी एयरपोर्ट के पास इतनी जमीन नहीं है.
पिछले माह ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन हजार मीटर की नई हवाई पट्टी सहित कैटेगरी टू की लाइट, एचएडीसी ऑफिस, पैरीमीटर रोड, फ्यूल स्टोर, एटीसी टावर, 33 केवी सब स्टेशन, टैक्सी वे, अप्रेन, एयरड्रम, टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि लाइसेंस मिलते ही यहां से अयोध्या, जम्मू, जयपुर व अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए एलायंस एयर के साथ एमओयू साइन हो चुका है।