Haryana Chairman: हरियाणा में अब सरपंचों के बाद चेयरमैन की पावर बढने वाली है. अब चैयरमेन पहले से ज्यादा पावरफुल होंगे. असल में शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा है कि इन जनप्रतिनिधियों के आर्थिक अधिकारों के बढोतरी का खाका तैयार हो चुका है.
मंत्री ने बताय़ा कि इस खाके में अब बिल पास करने के लिए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, व सचिव की कमेटी में से दो को ही साइन की पावर दी जाएगी. साथ ही 20 लाख रु तक का प्राइवेट फंड होगा. व सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड भी मिलेगा.
साथ ही शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अब से वे अपनी खुद की गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके एवज में उन्हें विभाग की ओर से 16 रुपए प्रति किलोमीटर के तहत पैसों की अदायगी की जाएगी। हर महीने वह 2500 किलोमीटर तक गाड़ी का इस्तेमाल कर सकेंगे
इसकी फाइल मुख्यमंत्री को भेजी जा चुकी है, जैसे ही सीएम सैनी की अप्रूवल आती है तो इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा