Action: HSSC बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है नौकरियों से जुडी फेक खबरों की भ्रांति प्रसारित करने वाले यू ट्यूब चैनल्स पर HSSC सख्त हो गया है है। HSSC ने गलत प्रचार कर रहे यू ट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखा.
नीचे सभी चैनल के लिंक दिए गए है जिनपर कार्रवाई करने को कहा गया है
यहां कि तक कई चैनल तो HSSC OFFICIAL नाम से भी बने हुए है ये सभी सोशल साइटर और यू ट्यूब पर है. HSSC ने पत्र में इन सभी पेज व यू ट्यबर्स का नाम उजागर किया है. जिसमें वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नाम व LOGO का भी अवैध रुप से इस्तेमाल कर रहे है.
ये है वो पेज……….
कई चैनल तो पुलिस व एज्युकेशन डिपार्टमेंट में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे है. जिसको लेकर भी शिक्षा विभाग के ACS को शिकायत की गई है.