BSNL: BSNL एक के बाद एक धमाके किए जा रहा है. जियो- एयरचेल ने दाम क्या बढ़ाए लगता है बीएसएनएल के दिन फिर गए. हाल ही में बीएसएनएल ने अपनी 4G सर्विस को शुरू किया है। ऐसे में बहुत से उपभोक्ता अपना नंबर बीएसएनल में पोर्ट करवा भी रहे हैं। साथ ही बीएसएनल का सिम जोकि कंपनी के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है उसे ले भी रहे है.
अब बीएसएनएल अपने पुराने ग्राहको के लिए भी कहा है कि वे 4G सिम में मुफ्त अपग्रेड कर सकते है.
साथ ही अगर आपके पास एयरटेल का सिम हो या फिर जियो का या फिर वोडाफोन का. आप इसे बीएसएनल में पोर्ट करा सकते हैं वो भी घर बैठे.
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप अपनी सिम को बीएसएनल सिम में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होते है इसके लिए बीएसएनएल सर्विस सेंटर में जब आप जाएंगे तो तब आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड या फिर कोई और अन्य पहचान पत्र लेकर जाना होगा. इसके अलावा आपको अपनी एक फोटो और साथ में आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स भी बीएसएनएल कर्मचारियों द्वारा ली जा सकती है। इसलिए आपको यह सब समझ दस्तावेज लेकर ही बीएसएनल जाना होगा।
वहीं अगर बीएसएनएल सिम पोर्ट ऑनलाइन करना तब आपको ये स्टैप करने होंगे.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के एसएमएस बॉक्स को खोल लीजिए।
अब आप अपनी मौजूदा सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाने के लिए रिक्वेस्ट भेजने की प्रक्रिया को शुरू करिए।
इसके लिए आप अपना मैसेज बॉक्स खोलिए और अब इसमें पोर्ट लिखने के बाद फिर अपना मोबाइल नंबर स्पेस देकर लिख दीजिए।
अब आप अपने पोर्ट रिक्वेस्ट वाले मैसेज को 1900 पर भेज दीजिए।
इसके पश्चात आपके इनबॉक्स में एक एसएमएस आएगा जोकि पोर्टिंग हेतु एक यूनिक कोड होगा।
आप अब अपने घर के समीप के बीएसएनएल के दफ्तर में चले जाइए और वहां जाकर आप इस यूनिक कोड को संबंधित अधिकारी को दिखाइए।
फिर बीएसएनएल कर्मचारियों के द्वारा आपसे आपका कोडिंग कोड और साथ में आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी मांगी जाएगी इसे आप उपलब्ध करा दीजिए।
इस प्रकार से अधिकारी के द्वारा आपकी सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर दिया जाएगा और इसके पश्चात आप इसकी सभी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।