Deepender Hooda: राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने साफ कहा कि सरकार 80 करोड़ देशवासियों को अनाज देना अपनी उपलब्धि बताना गलत है. जो भाजपा इसे उपलब्धि बता रही है असल में उन्हें पता होना चाहिए कि अब उन्हें पांच किलो अनाज नहीं, स्वाभिमान चाहिए, रोजगार चाहिए.
राष्ट्रपति अभिभाषण में बोलते हुए दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा के पिछले 10 साल के नारों जैसे हर साल दो करोड़ रोजगार, किसानों की दोगुनी आमदनी, काला धन, वन रैंक वन पेंशन, पांच ट्रिलियन इकोनामी का कहीं कोई जिक्र तक नहीं था
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। यह कैसा अमृतकाल है कि हमारे नौजवानों को देश छोड़कर विदेश में जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा पेपर लीक और भर्ती घोटाले हरियाणा में हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने आज सरकार को जमकर घेरा साथ ही मोदी सरकार के वायदों पर उनको याद दिलाया.