Kumari Shailja: सांसद कुमारी सैलजा को लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. लोकसभा स्पीकर ने उन्हें सभापति तालिका के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है. सैलजा ने नियुक्त होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही का संचालन भी किया
बता दें लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के नियम नौ है जिनके अनुसार सभापति तालिका का गठन किया जाता है. जिसमें शैलजा को जगह मिली है.
शैलजा के अलावा जगदंबिका पाल, पीसी मोहन, संध्या राय और दिलीप सैकिया, तृणममूल कांग्रेस से काकोली घोष दस्तीदार, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद, द्रमुक से ए राजा और तेलुगु देशम पार्टी से कृष्णा प्रसाद शामिल हैं।
सभापति तालिका में शामिल सदस्य अध्यक्ष के आसन पर नहीं होने की स्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं. जिसके बाद सैलजा ने आज गद्दी पर बैठते ही विपक्ष को पूरा मौका दिया.
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख कुमारी सैलजा इस बार सिरसा से सांसद चुनी गई हैं। इससे पहले वह तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं।