Shailja aur Hooda: कांग्रेस में शायद अब भी कुछ ठीक नहीं है. लगता है एक बार फिर दोनो धड़े आमने-सामने हो गए है. जानकारी है कि सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शहरी इलाकों में पदयात्रा निकालेंगी जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.
लेकिन अब भूपेंद्र हुड्डा गुट ने भी प्रदेश में एक यात्रा का ऐलान कर दिया है. हुड्डा गुट ने दीपेंद्र हुड्डा के लिए प्रदेश में रथ यात्रा का कार्यक्रम तय कर दिया है. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा का एक महीने का शेड्यूल पहले से ही तय है इसलिए ये कमान अब दीपेंद्र के हाथ में है. हुड्डा गुट की इस रथ यात्रा और शैलजा की पदयात्रा से दोनो धड़े हाईकमान को यह संदेश देना चाहते हैं कि राज्य में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उन्होंने संभाल ली है।
हालांकि इन यात्राओ से किस नेता का कितना फायदा होगा, या जनता का इससे क्या फायदा होगा यह सब भविष्य के गर्भ में है. लेकिन कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में है. लोकसभा की 10 में से 5 जीट जीतकर कांग्रस ऐलान कर चुकी है.