Price Hike: बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका. हरियाणा में बिजली विभाग नद 47 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट जारी रखने का फैसला लिया है जो दिसम्बर तक लागू होगा.
यह फैसला 1अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक था जिसे अब बढ़ाया गया है. यह गैर कृषि और 200 यूनिट से कम यूज करने वाले उपभोक्ताओं पर लागू रहेगा.
उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने लैटर जारी करके इसकी जानकारी दी है. FSA यानी फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट आपातकालीन समझौतों के तहत अतिरिक्त बिजली कि आपूर्ति की व्यवस्था करने में खर्च की गई राशि की वसूली के लिए किया जाता है.
इस सरचार्ज के तहत उपभोक्ताओं को हर महीने बिल के साथ 100 रुपये अलग से देने होंगे. यानी मान लो आपका बिल 200 यूनिट आता है तो पर यूनिट 47 पैसे के हिसाब से आपको 94 रुपये अतिरिक्त देने होंगे