Weather Report: हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में मौसम आमतौर पर 19 जुलाई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. 17 जुलाई तक मानसूनी हवाओं की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की संभावना से राज्य में बारिश की गतिविधियां में कमी आने की संभावना है.
इस दौरान राज्य के उत्तरी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान हवा में बदलाव पूर्वी से उत्तर पश्चिमी होने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की भी संभावना है।
इस के बाद 17 जुलाई रात्रि से मानसून की सक्रियता राज्य में एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है जिससे 17 जुलाई रात्रि से 19 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है। डॉ मदन खीचड़ कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने इसकी जानकारी दी है.