Haryana Weather: IMD यानी मौसम विभाग ने घोषणा कर दी है कि अब से पूरे हरियाणा में मानसून छायेगा. IMD ने हरियाणा में मानसून के साथ साथ इस सीजन में छह प्रतिशत से भी ज़्यादा बारिश होने की संभावना जताई है.
IMD ने कहाँ है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर तक मानसून छायेगा साथ ही आने वाले चार दिन तक लगातार प्रदेश में अलग-अलग जगह पर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार जो हवा में नमी बनी हुई यह बारिश के रूप में लोगों को राहत देगी.
फ़िलहाल दो दिन से बारिश कम हुई है लेकिन हवा में नमी बनी हुई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार तीन से सात जुलाई तक प्रदेश में कहीं-कहीं तेज व धीमी वर्षा हो सकती है।
वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर सात जुलाई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।