Doctors Strike: मरीजों के लिए एक खास खबर है. हरियाणा के सभी HCMS डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. डॉक्टर्स ने 15 जुलाई को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेस एसोसिएशन के कहने पर अपनी पैंडिग मांगों को लेकर प्रदेशभर में हड़ताल करने का फैसला लिया है.
हालांकि यह हड़ताल उस दिन सिर्फ 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल होगी, लेकिन इसका असर प्रदेशभर के नागरिक अस्पतालों, उप मंडल अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, डिस्पेंसरी तथा पॉलीक्लीनिक पर जरुर पड़ेगा।
एसोसिएशन का कहना है कि HCMS डॉक्टर्स की मांगें पूरी नहीं हुई है इसलिए फिलहाल हरियाणा के सभी HCMS डॉक्टर 15 जुलाई को सिर्फ दो घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. अगर हमारी सभी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 25 जुलाई से हरियाणा के सभी एचसीएमएस डॉक्टर पूरी तरह हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, पोस्टमार्टम, सभी प्रोग्राम का कार्य डॉक्टरों द्वारा बंद कर दिया जाएगा।