Sonipat: हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है सोनीपत मेयर निखिल मदान कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. निखिल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को सोनीपत में बड़ा झटका लगा है.
अब खबर समाने आ रही है कि निखिल मदान ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन की है. निखिल मदान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है.
भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते है निखिल मदान. निखिल मदान ने कहा कि साढ़े 3 साल में बतौर मेयर उन्होंने बहुत ज्यादा विकास कार्य करवाए, लेकिन कुछ कार्यों में रुकावटें आ रही थी। जिसके लिए सरकार के साथ की जरूरत पड़ती है और इसीलिए वो कांग्रेस को छोड़ भाजपा में जा रहे हैं.
साल 2020 में राजनीति में कदम रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता निखिल मदान ने नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ते हुए 72,118 वोट हासिल करके भाजपा के ललित बतरा को 13,817 वोटो के अंतर से हराया था. मदान यह चुनाव जीत कर सोनीपत के पहले मेयर बनें थे.