Sonipat: आज के समय में भी देश में ऐसे लोग है जो बेटों को लिए बहुओं की जान ले लेते है. ऐसा ही मामला सामने आया है. सोनीपत में 3 बेटियों की मां ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है. जानकारी के अनुसार महिला की तीन बेटियां थी. उसका कोई बेटा नहीं था. परिवारजन की तरफ से बेटा पैदा नहीं होने के कारण महिला को ताने दिए जाते थे.
असल में राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12006 कालका शताब्दी एक्सप्रैस के सामने एक महिला ने कूदकर आत्महत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पाया कि महिला सोनीपत के जटवाड़ा स्थित वाल्मीकि मोहल्ला निवासी बिंदू है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि बिंदू की शादी नवम्बर, 2013 में जटवाड़ा स्थित वाल्मीकि मोहल्ला निवासी नितिन के साथ की थी। शादी के बाद से ही बेटी को बेटा न होने व दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. जिससे तंग आकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद पुलिस ने बिंदू के परिजन के बयान पर पति नितिन सहित सास, ससुर, जेठ व जेठानी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।