Haryana: सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर सामने आई है कि हरियाणा में मिली हार से हाईकमान खासा नाराज है वहीं कांग्रेस नेताओं में घमासान लगातार जारी है. चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब लगता है कांग्रेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
सूत्रों के द्वारा बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि हाईकमान हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान की छुट्टी कर रहा है. साथ ही विधानसभा में किसी गैर को जाट विधायक को विपक्ष का नेता बनाने की सोच रहा है।
साथ ही कांग्रेस से जुड़े सूत्रो ने कहा है कि पार्टी इस बात से खासी नाराज है कि हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर थी और कांग्रेस के पक्ष में बने अच्छे माहौल के बाद भी पार्टी को हार मिली. पार्टी हाईकमान संगठन में बड़े बदलाव कर सकता है.
चुंकि पार्टी में पिछले 12 साल से कोई संगठन नहीं है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में राहुल गांधी ने कड़ा रुख अपनाते हुए यहां तक कह दिया कि नेताओं ने अपने हित को पार्टी हित से ऊपर रखा, इसलिए हम हारे।