ED Haryana: सीएम सैनी 15 अक्तूबर को शपथ लेंगे. लेकिन सीएम बनने से पहले ही प्रदेश में समालखा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे व हुड्डा के करीबी धर्मसिंह छोक्कर पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ED की टीम ने रेड की है. रेड करने 4 गाड़ियों में ED की टीम छौक्कर के घर पर पहुंची
धर्म सिंह छोक्कर को तो बीच चुनाव पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने वार्निंग दी थी कि या तो धर्म सिंह खुद सरेंडर कर दे, नहीं तो पुलिस गिरफ्तार करेगी.
लेकिन धर्म सिंह ने न तो आदेश के बाद गिरफ्तारी दी न ही सरेंडर किया. हालांकि जो ये रेड हुई है ये गिरफ्तार करने के लेकर हुई है या मनी लॉड्रिंग को लेकर इसकी पुष्टि होना बाकी है.
बता दें कि एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के मुताबिक हाई कोर्ट ने धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद गिरफ्तारी न होने खासी चिंता जताई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं, फिर भी उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार, ED और छौक्कर को नोटिस जारी किया था।