Haryana: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. पहला रूझान सुबह 8 सामने आ जाएगा. जहां आज बीजेपी हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस को सत्ता में वापसी का भरोसे पर बैठी है.
निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवारों का फैसला होगा. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
आज इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है, उनमें प्रदेश में मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) शामिल हैं.
इसके अलावा कलायत से AAP उम्मीदवार अनुराग ढांडा, जुलाना से कांग्रेस की विनेश फोगाट, तोशाम से पूर्व सांसद और बीजेपी की नेता श्रुति चौधरी. डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के प्रत्याशी आदित्य, जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला हैं. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में हिसार से सावित्री जिंदल, रानिया से रणजीत चौटाला की किस्मत का भी फैसला होगा. कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला मैदान में हैं.
यहां देखें लाइव रिजल्ट