Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां मां के हाथ से एक माह की बच्ची फिसल गई उसकी गर्म दूध में गिरने से मौत हो गई है. मामला कुरुक्षेत्र शहर के की विश्वकर्मा कॉलोनी का है।
बच्ची की मां पूजा ने बताया कि 20 सितंबर के दिन वह बेटी को लेकर चारपाई पर बैठी थीं. पास में ही चूल्हे पर दूध गर्म होने के लिए रखा था। इसी दौरान जब वह चारपाई से उठकर चली तो बच्ची उसके हाथ से छूट गई और गर्म दूध में गिर गई. जिसके बाद से बच्ची का शरीर पूरी तरह से झुलस गया और उसकी मृत्यु हो गई.
परिवार ने जानकारी दी है कि जैसे ही घटना घटी तो बच्ची को तुरंत कुरूक्षेत्र के LNJP अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार तो दिया लेकिन करनाल रेफर कर दिया. जिसके बाद वे उसे लेकर करनाल पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने उपचार करने से मना कर दिया, और कहा कि इसे चंडीगढ़ PGI ले जाओ. परिजन बच्ची को लेकर चंडीगढ़ PGI पहुंचे. वहां बच्ची को भर्ती तो कर लिया गया लेकिन 1 दिन बाद दवाइयां लेकर बच्ची की छुट्टी करवा ली गई.
लेकिन घर पर बच्ची को सही से उपचार न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। और पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवा के बच्ची को परिवार को सौंप दिया