BJP: कुमारी सैलजा फिलहाल पार्टी प्रचार से बिल्कुल दूर है. साथ ही वे पार्टी में हो रहे अपमान से इतनी आहत है कि उनका कोई स्टेटमेंट तक सामने नहीं आ रहा है. कुमारी सैलजा पर लगातार टिप्पणियां की गई है. उनपर लगातर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग हुआ है. जिस वजह से वो आहत होकर चुनाव से खासी दूर है.
वहीं सैलजा के समर्थन में एएसपी के नेता चंद्रशेखर रावण भी खासे नाराज दिखे साथ ही भाजपा की तरफ से सैलजा को ऑफर हुआ है. केंद्र में मंत्री मनोहर लाल हरियाणा में चुनावी सभा कर रहे है. एक जगह चुनावी सभा से ही मनोहर लाल ने सैलजा को बड़ा ऑफर दे दिया है.
मनोहर लाल ने कहा कि अगर सैलजा चाहें तो उनका भाजपा में उचित सम्मान किया जाएगा. उनको भाजपा में हर प्रकार से सम्मान दिया जाएगा. मनोहर लाल ने तो यह तक कह दिया के कांग्रेस मे सैलजा को जो गालियां मिल रही है उसका जिम्मेंदार हुड्डा है
मनोहर लाल ने कहा कि इन लोगों को अपमान करने के बाद भी कोई शर्म नहीं आई है. अगर कुमारी सैलजा चाहें तो भाजपा के दरवाजे खुले है हम उनका पूरा मान-सम्मान करेंगे.