Congress: कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी सैलजा आखिर चुनाव से दूरी बना ली है. हाल ही में सांसद कुमारी सैलजा काफी एक्टिव दिखाई दे रही थी. लेकिन अब ने खासी नाराज चल रही है. वे हाल ही में जारी हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र कार्यक्रम में भी नहीं दिखाई दी. तब लोगों के सवालों पर मोहर लग गई के सैलजा नाराज है. बताया जा रहा है कि उनकी नाराजगी के कई कारण है.
आइए जानते है मुख्य कारण
पहला कारण टिकटों में हुड्डा की चलना, क्योंकि सैलजा 35 टिकट मांग रही ती लेकिन मिली केवल 10, जिस कारण वे खासी नाराज है.
दूसरा चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा को पूरा न करना. वे चाहती थी के वे चुनाव लड़े लेकिन उनको इसकी अनुमति नही मिली. तीसरी सबसे बड़ी वजह है कि वे अपने समर्थकों को टिकट भी नही दिलवा पाई,
चौथा सबसे बड़ा कारण है कि अब हुड्डा गुट के समर्थकों की ओर से लगातार उनपर जातिसूचक टिप्पणियां की जा रही है. जिससे वह आहत हैं।
हालांकि उनकी इस नाराजगी के हाईकमान खासा टेंशन में है क्योंकि कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं। वो अनुसूचित जाति से आती हैं जो हरियाणा की 21 ऐसी विधानसभा सीटे हैं जिनपर खासा प्रभाव रखती है।