Panipat: पानीपत ग्रामीण सीट से भाजपा का एकछत्र राज रहा है. जीटी बेल्ट में भाजपा बड़ी एक्टिव है. पानीपत ग्रामीण सीट से 2019 में बीजेपी के महिपाल ढांडा ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय अग्रवाल को 39545 वोटों से हराया था. जबकि 2014 में भी यहां बीजेपी के महिपाल ढांडा 62 हजार 074 वोट हासिल करके निर्दलीय प्रत्याशी धारा सिंह रावल को हराया था. जिन्हें मात्र 25 हजार 942 वोट मिले थे।
यानी भाजपा ने यहां से लगातार दो बार कब्जा किया है. इस बार कांग्रेस की तरफ से यहां से सचिन कुंडू को टिकट दी है. जाट उम्मीदवार पर कांग्रेस ने दांव खेल यहां से एक नया पैंतरा चला है. जबकि एक बार फिर यहां से भाजपा ने महिपाल पर दांव लगाया.
काफी सर्वे व रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि इस सीट पर सीधी टक्कर है. जबकि तीसरा चेहरा आम आदमी पार्टी का सुखबीर मलिक है .
इस बार का चुनाव हर लिहाज से दिलचस्प रहने वाला है. यहां से कांग्रेस अपना सुखा तोड़ने के लिए उतर रही है जबकि भाजपा सीट बचाने के लिए. हरियाणा में चुनाव 5 अक्तूबर को है. उस दिन फैसला हो जाएगा इस सीट पर किसका कब्जा रहने वाला है.
करनाल लोकसभा में आने वाला पानीपत राजनैतिक हिसाब से अपने आप में बेहद खास है. करनाल लोकसभा क्षेत्र के कुल 9 विधानसभा सीटें आती हैं। जैसे असंध, घरौंडा, करनाल, इंद्री और नीलोखेड़ी, ये करनाल जिले में पड़ती है जबकि पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, इसराना और समालखा ये पानीपत जिले में पड़ती है. लेकिन इनकी लोकसभा करनाल है.