CM Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बार लाडवा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने उन्हें लाडवा से लड़ने का आदेश दिया है. सीएम सैनी के बारे में कुछ खास फैक्ट्स है.
फैक्ट्स ये है कि सीएम सैनी की हर बार की तरह से सीट बदल दी गई गई. अब तक के 15 साल में नायब सैनी ने पांच चुनाव लड़े हैं। जिनमें से 4 सीट बदली गई.
आइए बताते है
नायब सैनी ने अपना पहला चुनाव 2009 में नारायणगढ़ से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
फिर 2014 में फिर से सैनी को नारायगढ़ सीट से टिकट दिया गया। इस बार वह जीत हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंचे।
फिर उन्हें 2019 में उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद का चुनाव लड़वाया गया। सैनी यहां तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर संसद पहुंचे।
लेकिन 12 मार्च, 2024 को नायब सैनी की किस्मत बदली, बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। जिसके बाद वे करनाल से विधानसभा का चुनाव लड़वाया गया. फिर वे यहां से विधायक बने.
अब वे पांचवे चुनाव में है. फिर उनको नई सीट सेमैदान मेंउतारा है। इस बार वे लाडवा से है…