Haryana News: हरियाणा में ITI में छात्राओं की संख्या बढाने के लिए हरियाणा की नायाब सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा सरकार द्वारा आईटीआई में एडमिशन लेने वाली सभी छात्राओं को 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे. यह धनराशि सम्मान स्वरुप महिला दिवस पर प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी
आज तक देखा जाता रहा है कि आईटीआई में लड़कियों की संख्या आमूमन कम पाई जाती थी लेकिन इस बार पानीपत राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल ने बताया है कि इस बार में लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने इस पहल को चलाया है. इसके तहत हर साल महिला दिवस पर आईटीआई की नियमित छात्राओं को 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यहीं नहीं सरकार द्वारा पहले ही छात्राओं को टूल किट और हर महीने तकरीबन 1 हजार रुपये दिए जाते हैं।
सरकार की और से छात्राओं को यह राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। इस पहल के पीछे सरकार की मंशा है कि वे बेटियों को कुशल रोजगार प्रदान करने के लिए आईटीआई की तरफ बढ़ावा दे सकें साथ ही पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप राशि दे सके, जो उनके भविष्य के लिए कारगर साबित होगी.