Congress: कांग्रेस की टिकट वितरण के बाद से पार्टी में भारी बगावत हो चली है. कैथल में तो सबसे बड़ा विरोध निकल कर सामने आया है. यहां देर रात जारी हुई 2 लिस्टों को लेकर बगावत और भगदड़ शुरू हो गई है। नरवाना विधानसभा से टिकट कटने पर विद्या देवी ने विरोध का खुला ऐलान कर दिया है। वो अब इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट से चुनाव लड़ेंगी। जो आज नामांकन करने जा रही है.
वहीं इसके अलावा कैथल से टिकट कटने पर रणदीप सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल ने भी सवाल उठाए हैं।उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा है कि, मेरे पिता कोई बड़े नेता होते, तो ऐन वक्त पर ऐसे टिकट कटती क्या? उन्होंने लिखा कि, बरहाल, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन इतना कहना चाहूंगी कि राजा का बेटा ही राजा बनता है, यही सत्य है।
वहीं सबसे नाम चित्रा सरवारा का है जिन्होंने आजाद ताल ठोक दी है. चित्रा की टीम की तरफ से मैसेज जारी हुआ है कि
आवश्यक सूचना
आप सभी सम्मानित साथियो को सूचित किया जाता है कि आज हमारी सबकी हरमन प्रिय नेता बहन चित्रा सरवारा जी दिनांक 12/09/2024 समय दोपहर 12:00 बजे सिया वाटिका पहुँचेगी और बतौर आजाद प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। अतः आप सभी से विनती है की समय पर पहुँच कर अपना योगदान दे
धन्यवाद।
टीम चित्रा सरवारा ।
रो रो कर बुरा हाल
तिगांव से तो कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट कटने के बाद रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं कई नेताओं ने तो गंभीर आरोप लगाए है.
पूर्व विधायक ललित नागर ने तो कह दिया है कि मेरी राजनीति हत्या हुई है. मैंने 15 साल कांग्रेस के लिए घर घर जाकर मेहनत की थी लेकिन मेर साथ ही ये सब हुआ. पूर्व विधायक ललित नागर ने आरोप लगाया कि तिगांव विधानसभा में पैसे का खेल हुआ है.
वहीं भिवानी के बवानी खेड़ा हल्के से कांग्रेस की टिकट कटने के बाद से मास्टर सतबीर रतेरा ने ऐलाान कर दिया है कि वे आजाद फार्म भरने जा रहे है, वहीं इसी हल्के से पूर्व विधायक रामकिशन ने भी कांग्रेस की टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई।
इसके अलावा फतेहाबाद से डॉ वीरेंद्र सिवाच, हांसी से नरेश यादव और प्रेम मलिक कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं
बल्लभगढ़ से भी टिकट कटने के बाद कांग्रेस नेता शारदा राठौर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया