JJP: डबवाली विधानसभा सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो चला है, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन के डबवाली से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
इस बार डबवाली विधानसभा सीट पर चौटाला परिवार के दो चाचाओं और एक भतीजे के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। यहां से कांग्रेस ने अमित सिहाग को मैदान में उतारा है। वहीं इनेलो ने आदित्य देवीलाल को उनके भतीजे व जजपा उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला के खिलाफ डबवाली से खड़ा किया है। आदित्य देवीलाल पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल के पोते हैं। चौटाला गांव में अमित सिहाग देवीलाल के वंश से हैं।
बता दें कि कांता चौटाला को जिला परिषद में हराने वाले आदित्य इनेलो में शामिल हो गए। शामिल होने के तुरंत बाद अभय चौटाला ने डबवाली से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था. अभय चौटाला ने कहा कि डबवाली विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा सिरसा की सभी 5 सीटों पर इनेलो बसपा के उम्मीदवार जीतेंगे।