BJP: कालका से भाजपा की पूर्व विधायक और भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रही लतिका शर्मा समर्थको के सामने भावुक हो गई है. टिकट कटने के बाद समर्थको की बैठक बुलाई गई जिसमें लतिका काफी भावुक हो गई.
लतिका शर्मा के साथ कई कार्यकर्ता भी रहे जिनकी आंखें भी नम हुई. यहां लतिका ने कहा कि भावुकता में कोई बड़ा फैसला नहीं लूंगी. यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक सुर में लतिका शर्मा को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरने के नारे लगाए थे. जिसके बाद लतिका शर्मा ने जल्दबाजी में फैसला न लेने का निर्णय किया।
हालांकि लतिका ने हिंट भी दी है कि वे अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चिंतन, मंथन करके ही कालका की जनता के हित में बड़ा फैंसला लेंगे. साथ ही लतिका ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर कालका को लावारिस नहीं छोड़ेंगी. वे इस पर जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेंगी.
साथ ही जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि टिकट कटने के बाद नाराज़ चला रही लतिका शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से मनाने की कोई पहल नहीं की गई है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची में 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें कालका से बाहरी उम्मीदवार शक्ति रानी को उम्मीदवार बनाया गया है.