BJP: विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही भाजपा में बगावत होनी शुरु हो गई है. सफीदों से बीजेपी नेता, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने बड़ा ऐलान किया है. बच्चन सिंह ने कहा है कि वे 7 तारीख को भरेंगे नॉमिनेशन. रामकुमार गौतम को बीजेपी सफीदों सीट पर चुनावी मैदान में उतरने की खबरो से वे काफी आहत थे. जारी लिस्ट में रामकुमार गौतम का नाम आने के बाद अब बच्चन सिंह आजाद पर्चा भरने जा रहे है. बच्चन सिंह आर्य पूर्व में मंत्री रहे है, वही दो बार सफीदों विधानसभा सीट से विधायक भी रहे है। वही अगर सफीदों की बात करे तो सफीदों की जनता हर बार बाहरी नेता को हार का मजा चखाया है।
सफीदों का अपना एक इतिहास रहा है. 1987 में चौधरी देवलाल की आंधी होते हुए भी यहां से बाहरी उम्मीदवार रामचंद्र हार गए थे। 1991 में रामकुमार गौतम ने चुनाव लडा, वो भी बाहरी होने के कारण चुनाव हार गए 2005 में कर्मवीर सैनी ने कांग्रेस की आंधी में चुनाव लडा वो भी बाहरी होने के कारण हार गए। 2014 में डॉक्टर वंदना शर्मा ने चुनाव लडा वो भी बाहरी होने के कारण चुनाव हार गई।
वहीं हरियाणा में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा