Jhajjar: भारतीय तट रक्षक बल का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव हादसे का शिकार हो गया है. यह हेलिकॉप्टर अरब सागर जा गिरा. इस हेलिकॉप्टर में चार क्रू मेंबर थे.
हादसे के बाद मिली जानकारी के बाद इस हादसे से एक जवान को बचा लिया गया था जबकि तीन लापता थे. बाद में बचाव दल द्वारा भी बाकी के तीन में से दो कमांडेंट विपिन बाबू और पी/एनवीके कर्ण सिंह के शव को भी बरामद कर लिया गया था.जबकि कमांडेंट राकेश कुमार राणा के लिए तलाशी अभी जारी है।
इस हादसे में हरियाणा के झज्जर के क्रू मेंबर कर्ण सिंह जो डावला गांव के रहने वाले थे वो शहीद हुए है. इनकी शहादत पर पूरा हरियाँणा शौक में है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्रद्धांजलि दी
राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हुए भारतीय तटरक्षक बल के क्रू सदस्य, झज्जर के गाँव डावला के बेटे कर्ण सिंह की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें मैं यही प्रार्थना करता हूँ।
बहादुर… pic.twitter.com/puTN7zqn0W
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 3, 2024
असल में भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए सोमवार रात 11 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी और वह अरब सागर में गिर गया.
Om prakash Dhankhar
भारतीय तट रक्षक बल के साहसिक क्रू मेंबर म्हारे गाँव डावला के सपूत कर्ण सिंह ने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। वीर कर्ण सिंह की शहादत को कोटि कोटि नमन।
परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा के परिजनों को यह दुख सहन करने की ताकत प्रदान करें।… pic.twitter.com/naDJB64vFc
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 ( Modi ka Parivar ) (@OPDhankar) September 3, 2024