Haryana Congress: दीपक बाबरिया का बड़ा बयान सामने आया है. दीपक ने कहा है कि कल कांग्रेस की पहली लिस्ट आ जाएगी। बाबरिया ने बताया कि हमारी कई सीटों पर सिंगल नाम पैनल है तो वहीं काफी सीटों पर दो-दो नाम के पैनल बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां कई नाम है।
आज फिर से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद फाइनल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। ज्यादातार विधायकों को टिकट दिया जा रहा है. हमने सिर्फ कुछ विधायको के टिकट का काटे है
बात अगर विधायकों के टिकट की जाएं तो इस लिस्ट में 18 विधायको को टिकट दे रही है. इस पहली सूची में 35 से 40 प्रत्याशी होंगे।
दिल्ली में बीते कल आयोजित हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता अजय माकन ने की और इसमें हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया समेत पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदय भान भी मौजूद रहे। बैठक में एक-एक करके सभी नामों पर चर्चा की गई।
इन सीटों के पैनल में केवल एक नाम
गढ़ी-सांपला-किलोई, रोहतक, झज्जर, बादली, बहादुरगढ़, नूंह, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, एनआईटी, रादौर, नारायणगढ़, डबवाली, कालांवाली, लाडवा, बरोदा, असंध, कलानौर, उचाना कलां, होडल, गन्नौर, थानेसर, अंबाला कैंट, कैथल, पलवल, राई, महम, गुरुग्राम, सोहना, बड़खल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पृथला, हथीन, बाढड़ा, लोहारू ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से केवल एक ही नाम पैनल में रखा गया है।