BJP: हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे राव नरबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. राव नरबीर सिंह अब लगता है आर पार के मूड में हैं। राव ने कहा कि “जब 2019 में टिकट काट दी तो अब कहते हैं कि एमपी साहब (राव इंद्रजीत सिंह) खिलाफ हैं। कोई कहता है कि फला नेत्री खिलाफ हैं। मैं आप से पूछने आया हूं कि चुनाव लडूं या न लडूं। हरियाणा में आज के दिन दो पार्टियां हैं। एक बीजेपी और एक कांग्रेस। भाई एक पार्टी टिकट नहीं देगी मैं दूसरी से लडूंगा, लेकिन आपके आशीर्वाद से”
बता दें कि बीजेपी के पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है. इस लिस्ट के आने से पहले ही राव नरबीर सिंह ने साफ किया है कि वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे. राव नरबीर सिंह वैसे बादशाहपुर से 2014 में जीतकर आए थे और लोक निर्माण मंत्री बने थे.
लेकिन अब राव नरबीर ने ऐलान किया है कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन निर्दलीय नहीं लड़ेंगे.
बता दें कि 2019 में बीजेपी ने राव नरबीर सिंह का मंत्री होने के बाद भी टिकट काट दिया था और बीजेपी के युवा नेता मनीष यादव को टिकट दे दिया था, लेकिन इस सीट पर राकेश दौलताबाद को जीत मिली थी. लेकिन हाल ही में राकेश दौलताबाद का लोकसभा चुनावों की वोटिंग वाले दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया था.