Shri krishna: श्री कृष्ण जन्माष्टमी छब्बीस अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी. हजार नामों के समान फल देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के ये वो समी अठाईस नाम है जिनको जपने भर से ही आपका सारा काम सफल हो जाएगा
साक्षात भगवान श्री कृष्ण के ये नाम आपको पता होने चाहिए.
इसकी शुरुआत अर्जुन से हुई थी. भगवान से साक्षात उन्हें अपने से 289 नाम का विवरण दिया था. हुआ कुछ यों के एक बार भगवान श्री कृष्ण से अर्जुन ने पूछा “हे केशव” आपके एक तो 1000 नामों का जप करना बहुत ही श्रम सादी है. आप मनुष्यों की सुविधा के लिए एक हजार नाम के समान फल देने वाले अपने दिव्य नाम बताइए. तब भगवान श्रीकृष्ण ने कहा मैं अपने ऐसे चमत्कारी अट्ठाईस नाम बताता हूं जिनका जप करने से मनुष्य एक करोड़ गोदान, एक सौ अश्वमेधज्ञ और एक हज़ार कन्यादान का फल प्राप्त करता है और यह अट्ठाईस नाम इस प्रकार है.
- मत्स्य
- कूर्म
- वराह
- वामन
- जनार्दन
- गोविंद
- पुंडरिकाक्ष
- माधव
- मधुसूदन
- पद्मनाभ
- सहस्त्राक्ष
- वनमाली
- हलायुध
- गोवर्धन
- श्र्हषिकेश
- बैकुंठ
- पुरुषोत्तम
- विश्वरूप
- वासुदेव
- राम
- नारायण
- हरि
- दामोदर
- श्रीधर
- वेदांग
- गरुड़ध्वज
- अनंत
- कृष्ण गोपाल.