Kaithal: कैथल के जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में चुनावों को लेकर मीटिंग की. इस मीटिंग में FST, SST, VVT की टीमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया कि ये टीमें विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर नजर रखेंगी.
टीम ध्यान रखेंगी के कही भी अवैध रूप से धन, नशीले पदार्थों की आवाजाही तो नहीं. इसके लिए जिले की चारों विधानसभाओं गुहला, कलायत, कैथल एवं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (एफएसटी) टीम, 26 स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) व चार वीडियो व्यूविंग टीम (वीवीटी) बनाई गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है। इन टीमों के सदस्यों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे।
किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन जैसे कि अवैध प्रचार सामग्री, पैसे व वस्तु का वितरण, मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन, किया जाए तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम एप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं स्टेटिक सर्विलेंस टीम निर्धारित नाकों पर वाहनों की निरंतर चेकिंग करेंगी. ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक न ले जाई सके। किसी भी प्रकार संदिग्ध प्रकार की बरामदगी होने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगी।