IBPS: IBPS ने 11 बैंकों के लिए क्लर्क के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. आईबीपीएस क्लर्क की कुल 6128 वैकेंसी है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन 30 जून को जारी हो गया था जिसके अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई को शुरू हो चुका है. जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है.
कैंडिडेट आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
योग्तया
बैंको में क्लर्क भर्ती के लिए सभी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए. उम्र सीमा 20 से 28 साल के बीच तो. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट भी मिलेगी.
शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 850 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये अप्लीकेशन फीस देनी होगी.
प्रक्रिया.. बैंकिग क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का आयोजन 12 से 17 अगस्त 2024 तक किया जाएगा. इसके बाद प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर जारी होंगे जिसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा भी अगस्त में ही होगी. हालांकि इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट सितंबर में जारी होगा. इसके बाद सितंबर या अक्टूबर में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के बाद प्रोविजनल एलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2025 में जारी की जाएगी. तो आवेदक जल्द आवेदन कर सकते है.