Surjewala: कैथल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहां कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आएगी. जैसै ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आएगी, तुरंत आढ़तियों का कमिशन 45 पैसे से बढ़ाकर फिर से 2.5 रुपए किया जाएगा।
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार की वजह से आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू नहीं किए। इसको लेकर सुरजेवाला ने कहा कि ये फसल शॉर्टेज का नियम भी हटाया जाएगा.
सरकार की तरफ से फसल का पैसा किसानों के खाते में स्वैच्छिक किया जाएगा। वहीं कांग्रेस की सरकार आने पर आढ़तियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
वहीं सुरजेवाला ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुरजेवाला ने जेपी दलाल के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस की सरकार बनी तो छह महीने में दिल्ली वाले गिरा देंगे. उनके इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि बीजेपी हरियाणा में हार रही है