Delhi NCR: लोगों ने समय के अनुसार अब अपनी ज्वाइस बदल ली है, लोग अब दिल्ली एनसीआर में नहीं बल्कि इन शहरों को ज्यादा तवज्जों दे रहे है. अगर रियल एस्टेट उद्योग की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव देखा है. जहां लोग पहले गुरुग्राम और नोएडा जैसे शहरों में प्रॉपर्टी के लिए भागमभाग कर रहे थे वहीं अब लोगों ने अपना मन बदल लिया है. कारण गुरुग्राम-दिल्ली NCR में दामों का आसमान छूना.
इसलिए अब दिल्ली के आसपास के इलाकों में बसे टियर 2 और टियर 3 शहर उभरकर आ रहे हैं. ये छोटे शहर न केवल घर खरीदने वालों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, बल्कि उन डेवलपर्स को भी आकर्षित कर रहे हैं जो कुछ साल पहले तक सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम और नोएडा जैसे बड़े शहरों में प्रोजेक्ट लेकर आ रहे थे.
दिल्ली-एनसीआर को घेरने वाले एक कनेक्टेड नेटवर्क जिसमें 5 शहरों को प्रॉपर्टी के मामले में लोगों की हॉटस्पॉट बना दिया है.
आईए बताते है आपको वो शहरः
बहादुरगढ़,
सोनीपत,
अलवर,
मेरठ
मानेसर जैसे टियर 2 और टियर 3 की श्रेणी वाले शहर. CBRE की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में निवेश में वृद्धि हुई है.
हॉट च्वॉइस बन रहा है बहादुरगढ़..
केंद्रीय मंत्री द्वारा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक नया दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर टियर 2 और टियर 3 शहरों की घोषणा के बाद ये आपस में इनकी कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा. रियल एस्टेट मार्किट का कहना है कि यह बेहतर कनेक्टिविटी इन क्षेत्रों में कमर्शियल और हाउसिंग दोनों परियोजनाओं में निवेश को बढ़ाएगा. इस मेट्रो कॉरिडोर के पास प्रॉपर्टी के मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. एनएच-10 और झज्जर रोड से अच्छी तरह जुड़ा बहादुरगढ़ रियल एस्टेट निवेश के लिए अगला पसंदीदा डेस्टीनेशन बनने जा रहा है. खास बात है कि यह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के माध्यम से भी जुड़ा हुआ है.
इसके अलावा, बहादुरगढ़ और आसपास के शहर दिल्ली के करीब हैं. दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक राजमार्ग, केएमपी एक्सप्रेसवे और यूईआर(अर्बन एक्सटेंशन रोड-2)इस क्षेत्र को हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों और जिलों से जोड़ रहा हैं. इस क्षेत्र में बेहतरीन रेलवे कनेक्टिविटी भी है, जिसमें बहादुरगढ़ एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
कुछ दिन पहले ही रॉयल ग्रीन रियल्टी ने बहादुरगढ़, रॉयल ग्रीन काउंटी के अंदर द सेलेक्ट के नए फेज की घोषणा की थी. 40 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में विला, फ्लोर, प्लॉट सबकुछ है और पहली बार एससीओ आदि से युक्त, 150 करोड़ के कुल निवेश के साथ, यह प्रीमियम रेसिडेंशियल टाउनशिप बहादुरगढ़ में लक्जरी जीवन के लिए एक नया मानक बनने जा रही है.