Kiran: कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। किरण चौधरी के इस इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि वह राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कर सकती है. हालाकि अभी तक भाजजा ने इसा ऐलान नहीं किया है.
किरण चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जानकारी के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने किरण चौधरी नाराज हो गई थी। इसके बाद वह कांग्रेस छोड़कर 19 जून को भाजपा में शामिल हो गई थीं। तभी से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि किरण चौधरी राज्यसभा जा सकती हैं।
हरियाणा में 3 सितंबर राज्यसभा चुनाव होंगे। 1 अगस्त तक नामांकन-पत्र जमा हो सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी और 27 अगस्त को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी।
ECI की तरफ से तैयारी पूरी है. IAS साकेत कुमार को इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. जबकि 21 अगस्त तक नामांकन की तारीख रखी गई है. 27 तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते है. वहीं 3 सितंबर को हरियाणा में राज्यसभा का चुनाव होना तय किया है. उसी दिन शाम को इसका रिज्लट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि दलों का कहना है कि अभी समय है लेकिन किसी नाम पर कोई सहमति नहीं है.