Kaithal: चुनाव की तारीख तय हो गई है लेकिन अभी तक कैथल की जनता को ये नहीं पता की सुरजेवाला आखिर करेंगे क्या. सुरजेवाला ने अपना आवेदन नहीं दिया है. इसी को लेकर उनके कार्यकर्ता असमंजस में हैं कि क्या रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल से चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्या वो राज्यसभा ही रहेंगे.
इसका जवाब खुद सुरजेवाला ने दिया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान इन सवालों को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासन मानने वाला परिवार है। केंद्रीय चुनाव समिति में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर यह निर्भर है कि वह मेरे अनुग्रह को स्वीकार करेंगे या नहीं करेंगे।
बता दें कि साल 2005 से सुरजेवाला परिवार कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ता आया है और वे अब तक 2019 में एक ही बार वह हारे हैं। लेकिन इस दौरान कैथल से मात्र 6 लोगों ने आवेदन किया है टिकट के लिए जिनमें सुरजेवाला या उनके बेटे का नाम नहीं है.
बता दे लोकसभा चुनाव में ही पहली बार स्थानीय राजनीति में उनके साथ उनके छोटे बेटे आदित्य सुरजेवाला दिखाई दिए-जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि विधानसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक लॉन्चिंग हो सकती है।