Kurukshetra: हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होंगी वहीं 4 अक्तूबर को इसका रिजल्ट जारी होगा। हरियाणा में इस समय कुरुक्षेत्र की पेहोवा सीट बड़ी हॉटसीट बनी हुई है. क्योकि इस सीट से मौजूदा समय में भाजपा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह विधायक है.
संदीप सिंह पर छेड़छाड़ और मोलेस्ट के आरोप साबित होने के बाद यह सीट औऱ ज्यादा हॉट हो गई है.
इस मिथ ये भी है कि इस सीट से जो विधानसभा जाता है उसका हरियाणा मंत्रीमंडल में जाने का रास्ता भी खुल जाता है।
बता दें कि यहां से चार बार विधायक बनने वाले स्वर्गीय जसविंद्र सिंह संधू को आईएनएलडी सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया. कांग्रेस की टिकट पर जीतने वाले हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा को भी जीत के बाद वित्तमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और कृषि मंत्री का ओहदा मिला. वही प्यारा सिंह तो कैबिनेट मंत्री, तारा सिंह स्पीकर , हरमोहिंद्र सिंह चठ्ठा स्पीकर व कैबिनेट मंत्री, बलबीर सैनी कैबिनेट मंत्री, जसविंद्र सिंह संधू मुख्य संसदीय सचिव व कैबिनेट मंत्री बने थे।
इतना ही नहीं 2019 में हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को भी बीजेपी की टिकट पर जीत के बाद यहां से खट्टर सरकार में मंत्री बनाया गया था। लेकिन महिला कोच योन शोषण मामले में फंसने के बाद उन्होंने इस्तीफ दे दिया था.
अब इस सीट पर कांग्रेस के 33 लोगों ने आवेदन किया है. यहां से कांग्रेस की टिकट पर बड़े नाम कैलासो देवी है जो कुरुक्षेत्र से सांसद भी रही है. मनदीप चठ्ठा, पूर्व मंत्री हरमोंदिर सिंह चठ्टा के बेटे, व सतविंद्र संधू. हालांकि यहां से कांग्रेस कुछ अलग करने के मूड में है. स्वामी ओंकार भी इस बार कांग्रेस में है.
वहीं भाजपा से संभावित काफी नाम है लेकिन संदीप सिंह का पत्ता कटना तय है. क्योंकि उनपर आरोप साबित होने के बाद पार्टी को काफी नुकसान सहना पड़ा है.फिलहाल देखना होगा कि पार्टी किस पर दांव खेलेगी या कोई नया चेहरा लाकर कुछ नया करेगी..