Accident Train: देश में पिछले दो महीने में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे है. आज देश में 2 बड़े ट्रेन हादसे हुए हैं. देश में पहला हादसा कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस का हुआ जहां 12 बोगियां पटरी से उतर गईं. वहीं दूसरा हादसा बंगाल की सिलीगुड़ी-रंगापानी में हुआ, जहां मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई.
जानकारी के अनुसार पहली घटना झांसी जा रही ट्रेन का हुआ जो वाराणसी जंक्शन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 19168 एक बॉल्डर से टकराई और वह पटरी से उतर गई.
एक जानकारी के अनुसार बीते 69 दिन में 22 रेल हादसे हुए है जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए