Neeraj Chopra: नीरज का ट्वीट एक घंटे में ही सुर्खियां बन गया. नीरज ने अपने मन की पीड़ जगजाहिर कर दी. नीरज ने ट्वीट कर कहा कि
“ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक और पदक जीतके बहुत अच्छा लगा। इस बार पेरिस में हमारा National Anthem नहीं बज पाया, लेकिन आगे की मेहनत उसी पल के लिए होगी।
Very proud to be on the podium for India once again at the Olympic Games. Thank you for the love and support. Jai Hind!”
बता दें इस बार नीरज को सिल्वर से ही संतुष्ट रहना पड़ा था. औऱ उसके बाद लगातार ने अपनी एक ही बात कह रहे है कि उनको अफसोस है कि राष्ट्रगान नहीं बज पाया.