Politics: विनेश को लेकर राजनीति गरमा गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हमारे पास पूरे विधायक होते तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को उसका पूरा हक मिलना चाहिए. उसे गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिलना चाहिए.
हुड्डा ने कहा कि अगर मैच होता तो निश्चित ही गोल्ड मेडल जीत जाती विनेश फोगाट. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज मनु भाकर से मिलने पहुंचे थे. मनु को हुड्डा ने जीत की बधाई दी.
वहीं विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है महाबीर फोगाट ने कहा है कि 2012 में गीता ने बतौर पहली महिला ओलंपिक क्वालीफाई किया था। जब भूपेंद्र हुड्डा की सरकार और गीता और बबीता को DSP का पद मिलना था लेकिन हुड्डा साहब ने भेदभाव करके गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब इंस्पेक्टर लगाया।
कोर्ट में केस डालने के बाद कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया। जब भूपेंद्र हुड्डा की सरकार थी तब गीता ने कई रिकॉर्ड बनाए तब उन्हें राज्यसभा क्यों नहीं भेजा? ये बस एक राजनीतिक स्टंट है।”