Manu & Sarabjot: : मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सटीक निशाना लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इससे पहले, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. मनु भाकर झज्जर तो सरबजोत अंबाला के रहने वाले है
मनुभाकर ने इस पदक के साथ पहली भारतीय बन गई है जो एक ओलपिक में लगातार दो मेडल लेकर आई है, बता दे शुरुआत में सरबजोत काफी लड़खड़ाए मगर मनुभाकर ने पूरी तरह से निशाना लगाकर मैच में वापसी की. वही अंत तक सरबजोन भी लय में आए और भारत की झोली में पदक आ गया.
ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरियाई जोड़ी के साथ मनु और सरबजोत का मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. इस मैच की शुरुआत कोरिया ने पहला सेट जीतकर भारत पर हावी हो गए थे. हालांकि, उसके बाद लगातार 5 सेट मनु और सरबजोत ने जीते.
PM Modi Tweets