Congress कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदको की लाइन है के टूटने का नाम नहीं ले रही है. टिकट की चाहना रखने वालों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. लेकिन अब तक 90 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए करीब 1500 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। हालांकि कांग्रेस से जुड़े सुत्र बताते है कि उन्हें मात्र 1000 से 1200 तक की उम्मीद थी. लेकिन अभी ये आंकड़ा 1700-2000 तक जा सकता है.
कांग्रेस का कहना है कि अभी दो दिन है और जिस हिसाब से आवेदक आ रहे है लगता है ये आंकड़ा दो हजार तक पहुंच सकता है। ताज्जुब की बात है कि इस बार आरक्षित विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की संख्या बहुत अधिक है। एक-एक आरक्षित सीट पर 40 से 50 तक टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है।
जानकारी ये है कि मौजूदा 29 विधायकों में से 17 विधायक दोबारा टिकट हासिल करने के लिए अपने आवेदन पत्र जमा करा चुके हैं. हालांकि हुड्डा ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वो कल ये आवेदन कर सकते है.
बता दें कि टिकटार्थियों के लिए सामान्य श्रेणी के दावेदारों से 20 हजार रुपये तथा आरक्षित विधानसभा सीटों से टिकट चाहने वाले दावेदारों तथा महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपये के ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ लिए जा रहे है.