Baba Ramdev: बाबा रामदेव एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट से फटकार पड़ी है. कोर्ट ने बाबा राम देव को बड़ा झटका दिया है. बाबा रामदेव को उनके कोविड पर दिए बयान और दवाई को लेकर कोर्ट ने लताड़ा है. कोर्ट में डॉक्टरों के विभिन्न संघ की याचिका पर आज निर्णय हुआ. कोर्ट ने निर्णय सुनाते हुए बाबा रामदेव को निर्देश दिए कि वे कोरोना से होने वाली मौतों के लिए एलोपैथी को दोषी ठहराने और कोरोनिल को बढ़ावा देने वाले दावों को तुरंत वापस ले.
साथ ही अदालत बाबा रामदेव को कहा अगर तीन दिन के अंदर बाबा रामदेव अपने बयान को वापस नहीं लिया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं हटाया तो कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट ने इसे तुरंत हटा देंने को कहा.
असल में कोरोनिल को कोरोना महामारी का इलाज बताने के बाबा के दावे पर कई डॉक्टरों के संगठनों ने रामदेव व उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिका में डॉक्टर संगठनों ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि रामदेव द्वारा बेचे गए उत्पाद की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक गलत सूचना अभियान चलाया गया था। इसमें रणनीति के तहत कोरोनिल को कोरोना महामारी के लिए वैकल्पिक उपचार होने का दावा किया गया था।