National Highway: प्रदेश खासकर जींद जिले को 6 नेशनल और स्टेट हाईवे मिलने जा रहे है. कुछ बनकर तैयार है कुछ बनने वाले है. आईए जानते है कौन-कौन से हाईवे है.
जींद-पानीपत स्टेट हाईवे
यह हाइवे जींद और पानीपत के बीच बनने वाला स्टेट हाईवे है, जिसे राज्य सरकार बनाएगी. सरकार इसके लिए 170 करोड़ रुपए खर्च करेगी. यह हाईवे सेंटर रोड फंड स्कीम के तहत बनाया जाएगा और इससे जींद से पानीपत आसान हो जाएगा
पानीपत-डबवाली नेशनल हाईवे
इस हाईवे को जल्दी शुरु कर दिया जाएगा बनाना. यह हाईवे करनाल, जींद, पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा को जोड़ेगा
352A नेशनल हाईवे
यह नेशनल हाईवे सोनीपत से जींद के बीच बनेगा. इस पर निर्माण कार्य चल रहा है। यह 80 किलोमीटर लंबा है और इसे दो हिस्सों में बांटा गया है: सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद।
दिल्ली से अंबाला यमुना किनारे
सरकार यमुना किनारे एक नया राजमार्ग बनाएगी जिससे चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी को आम जन दो से ढाई घंटे में पूरा कर सकते. है. अंबाला से दिल्ली के बीच बनने वाले यमुना किनारे हाईवे से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा.
नेशनल हाईवे 352
यह हाइवे तो बनकर भी तैयार हो चुका है रोहतक-जींद और नरवाना. इससे जींद के लोगों का रोहतक, दिल्ली और पंजाब का सफर आसान हो गया है।
जम्मू-कटरा और दिल्ली नेशनल हाईवे
NHAI के द्वारा इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है जो जींद जिले के पील्लूखेड़ा से होकर गुजरेगा. यह हाईवे जम्मू कश्मीर से दिल्ली वाया जींद होगा जो अन्य जिलों के ट्रैफिक को भी कम करेगा।